आज माता की गुफा में विराजमान वैष्णो माता एवं खाटू श्याम जी के दरबार में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति उसहैत की ओर से माता रानी की आरती कर चोला चढ़ाया गया और बाबा खाटू श्याम जी का छप्पन भोग लगा कर पूजा अर्चना की गई ।

गुफा की सेविका करिश्मा गुप्ता ने पंजाबी गतका और श्रमिक सांस्कृतिक झांकियां

पंजाबी गतका और धार्मिक सांस्कृतिक झांकियां बाललील का आयोजन कराया जिसमे अवनी रस्तोगी संचित अनुषी वर्षा आराध्या खुशी मुस्कान स्वाति स्नेहा सुहानी ओम गुप्ता प्रियंका आदि ने भक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की

सेवक ध्रुव देव गुप्ता व विशाल गुप्ता ने बताया की माता रानी व खाटू श्याम बाबा से मनोकामना की इच्छा लिए की हजारों भक्तो को भीड़ माता रानी की गुफा में लम्बी लाइन में अपनी अपनी बारी का इंतजार करती है माता रानी बाबा खाटू श्याम के भक्त श्रद्धा भाव से मन में भक्ति भाव से गुफा में प्रवेश कर दर्शन लाभ प्राप्त कर मनोकामना पूर्ण करते है ।

सेवादारों में विशाल गुप्ता अनिल गुप्ता हिमाशु कुमार राम सेठी आलोक गुप्ता कुनाल जोशी मनीष अरोड़ा सावन अरोड़ा अचल रस्तोगी दिलीप जोशी सुशील कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे ।

भवदीय

ध्रुव देव गुप्ता

राष्ट्रीय अध्यक्ष

युवा मंच संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *