बरेली । जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। मतदान करने के प्रति कुछ लोगों में ऐसा जज्बा होता है कि वह समाज के लिए एक नजीर बन जाता है। बिथरी विधानसभा क्षेत्र के खाईखेड़ा पोलिंग बूथ पर ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला। बुरी तरह से घायल एक युवक व्हीलचेयर पर बैठकर नर्सिंग स्टाफ की मदद से वोट डालने पहुंचा। दरअसल खाईखेड़ा के रहने वाले राहुल पटेल का पिछले दिनों जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर में बेहद गम्भीर चोट आई थी। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। सोमवार को राहुल ने वोट डालने की इच्छा व्यक्त की। डॉक्टर से इजाजत लेने के बाद उन्हें पूरे मेडिकल सपोर्ट के साथ में पोलिंग बूथ तक भेजा गया। राहुल अपने मत का प्रयोग कर दोबारा से हॉस्पिटल चले गए, जहां उन्हें फिर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।