अलीगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की सामाजिक समरसता रथ यात्रा के अलीगढ़ पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वोट बैंक की गंदी राजनीति और समाज को बांटने वाले राजनीतिक बाहुबलियों ने संविधान की प्रस्तावना और उच्चतम न्यायालय के अनेकों निर्णयों के विपरीत जातिगत आरक्षण को बढ़ावा देकर देश को बांटने का कार्य किया है।

यह काम ना तो राष्ट्रीय हित में और न ही देश के नागरिकों के हित में। अपनी कुर्सी को बचाने और समाज में विघटन डालने वाले लोगों ने 10 वर्ष तक दिए जाने वाले जातिगत आरक्षण को बार बार बढ़ाकर 75 वर्ष तक कर दिया। देश के लिए कैंसर जैसी बीमारी बन चुके आरक्षण के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। यह बातें जातिगत आरक्षण, एससीएसटी एक्ट और क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास में छेड़छाड़ आदि समस्याओं के विरोध में देशव्यापी रथ यात्रा पर निकले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को अलीगढ़ में मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सन 1980 से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है। 2001 में महामहिम राष्ट्रपति को लाखों लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र पहुंचाए गए बाद में पहली बार 2010 से लेकर 2011 तक और दूसरी बार 2017 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कन्याकुमारी से दिल्ली तक हजारों किलोमीटर की रथयात्रा निकाली गई। इसका परिणाम हुआ कि सर्वप्रथम हरियाणा सरकार ने स्वर्णजातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया। बाद में केंद्र सरकार ने 2017 की रथयात्रा के बाद संविधान में संशोधन कर आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस रथयात्रा को अग्रवाल, ब्राह्मण समाज के अलावा उस समाज का भी सहयोग मिल रहा है जिन्हें आरक्षित वर्ग में होने के बाद भी आज तक लाभ नहीं मिल पाया है।

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष छगन सिंह राठौर कहा कि आरक्षण पर भी कुछ ही लोगों ने कब्जा कर लिया है और आज भी जरूरत मंद आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि महासभा देश में गरीबों के हित में जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग करती है। अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु बालमुकुंद आचार्य जी ने शंख बजाकर लोगों में जोश भरा एवं उन्होंने कहा कि कहा कि महासभा यह भी मांग करती है कि सम्राट अनंगपाल, सम्राट मिहिरभोज व हिन्दू सूर्य महाराणा प्रताप जैसे महान नेताओं के इतिहास को तोड़मरोड़कर कर पेश न किया जाए। ऐसे लोगों की साजिश को जांच कर बेनकाब किया जाए। इस मौके पर

तरुण को बनाया प्रदेश संगठन मंत्री और अनुज प्रताप सिंह बने मण्डल अध्यक्ष

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को तरुण प्रताप सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन मंत्री और अनुज प्रताप सिंह को मंडल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।

आज पत्रकार वार्ता एवं स्वागत में डॉ शैलेंद्र पाल सिंह नेम सिंह सोलंकी सौरभ तोमर अनुज प्रताप सिंह ममता राघव मीरा जादौन बंटी जादौन राकेश ठाकुर संदीप चौहान नरेश कुमार सिंह धर्मेंद्र सिंह कविता राघव गरिमा राघव ऋतु सिंह निर्मल तोमर कुसुम लता जीतू पहलवान डैनी ठाकुर रणधीर राघव ,अखिलेश तोमर,तनुज प्रताप सिंह अनिल चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *