संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी, एटा

-रामायण रचयिता की निकली शोभायात्रा

-महर्षि की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

मिरहची– महाकाव्य रामायण ग्रंथ के रचयिता महर्षि बाल्मीकि की शोभायात्रा कस्बा में बड़ी धूमधाम के साथ निकली। महर्षि शोभायात्रा का शुभारंभ एटा के पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रमेश जाटव, पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार सर्राफ, नगर पंचायत अध्यक्ष मिरहची संभावित भाजपा प्रत्याशी हिमालय सिंह लोधी एवं जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महर्षि की प्रतिमा का पूजन किया। इस अवसर पर राकेश गांधी ने बाल्मीकि समाज के लोगों को महर्षि के बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि वह सभी मांस, मदिरा आदि व्यसनों से बचकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रयत्नशील रहें, तभी उनका और उनके समाज का भला हो सकता है। शोभायात्रा जिन्हैरा गांव की बाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ होकर कस्बा के मुख्य मार्गों से होती हुई मिरहची स्थित बाल्मीकि बस्ती के मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंडबाजों के साथ दर्जनभर मनोहारी झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा में कमेटी अध्यक्ष मुकेश बाल्मीकि, ग्रीश गौतम, विकास, वीरपाल, प्रभारी निरीक्षक छत्तर पाल सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, रामप्रताप लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जगदीश फौजी, बाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष बीरू कुमार बाल्मीकि, उपेंद्र बाल्मीकि, कैलाश परदेशी, संजीव कुमार शैली, अमित निरंकारी, अमन वीरा, सुनहरी लाल, रघुवीर सिंह बाल्मीकि, विनोद कुमार, नेत्रपाल, हरीबाबू, राम, श्याम, हरीबाबू, सतीश कुमार, कालीचरन बाल्मीकि, राजकुमार बाल्मीकि, सुनहरीलाल, नाथूराम, पूरनसिंह आदि लोग शामिल थे।

फोटो कैप्सन-बाल्मीकि शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ करते पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी।

महर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते राकेश गांधी और मिरहची के ग्राम प्रधान संतोष सर्राफ।

महर्षि की तस्वीर को रथ में बिठाते अतिथिगण।

बाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करते राकेश गांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *