बदायूँ : मेंथा व्यापारी की कार कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसे जमकर मारापीटा व उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने व्यापारी से सोने की चैन, नकदी आदि सामान भी लूट लिया। व्यापारी ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
बदायूँ नगर के न्यू आदर्श कृष्णा नगर निवासी सनी गुप्ता पुत्र धर्मवीर गुप्ता ने पुलिस को दी लिखित तहरीर मे बताया कि उनका आढत और मेंथा कारोबार है। सुबह के समय सनी की एक व्यक्ति से नोंक-झोक हुई थी । शाम को जब वो कार से घर लौट रहे थे। तो हयातनगर पुलिया के पास आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने सनी गुप्ता को रोककर जमकर पीटा तथा उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । व्यापारी ने 40 हजार रुपए, मोबाइल सेट, सोने की जंजीर भी लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।