बदायूँ : 06 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में एफ0पी0ओ0 की मासिक समीक्षा बैठक आयेजित की गई, जिसमें कृषि से जुड़े समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा जनपद के समस्त एफ0पी0ओ0 द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त एफ0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि शक्ति पोर्टल पर अपने-अपने डाटा को तत्काल फीड कराये।

एग्रीकल्चर इन्फ्राक्टचर फण्ड, पोस्ट हार्वेस्ट उद्यम के लिए ऋण प्राप्त किया जाता सकता है इस विषय में डी0डी0एम0 नाबार्ड द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त एफ0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि अपने से जुडे किसान भाईयों का फसल बीमा अवश्य कराये। उप कृषि निदेशक द्वारा सम्स्त एफ0पी0ओ0 की समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया तथा उनके निराकरण का सुझाव दिया। उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी विस्तार से समझायी। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त एफ0पी0ओ0 को फसल अवशेष को खेतों में न जलाकर डी0 कम्पोजर का प्रयोग कर मिटटी में दबाये जिससे कृषको की फसल में वृद्वि हो जो किसान भाई कृषि यंत्र खरीदने के लायक नही है उन्हें एफ0पी0ओ0 अपने-अपने किसानों को कृषि विभाग द्वारा ऑन लाइन चयन करा सकते है।
—-
