संजय शर्मा

पंचायत व स्थानीय निकायों में दस प्रतिशत आरक्षण की उठी मांग।

बदायूं । क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष डाल भगवान सिंह को समर्पित शस्त्र पूजन समारोह एवं दशहरा सभा का आयोजन जिला स्काउट भवन में किया गया। सर्व प्रथम महासभा के मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह व रूप किशोर सिंह द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया गया तदोपरांत शस्त्रो का पूजन कराया गया। दशहरा सभा में जनपद भर से भारी संख्या में पहुंचे क्षत्रियजनो का तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बाधकर स्वागत किया गया।

शस्त्र पूजन के पश्चात पुष्पों से सुसज्जित महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अतिथियों व जनपद भर से पहुंचे क्षत्रियजनो द्वारा माल्यार्पण किया गया।

समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले विशिष्ट महानुभावों एवम प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अमन सिंह को पूर्व सांसद ठाकुर ओमकार सिंह सम्मान तथा हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सूर्य प्रताप सिंह को ठाकुर मुनेंद्र पाल सिंह सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधानसभा राजीव कुमार सिंह “” बब्बू भईया “” ने कहा कि वर्तमान संदर्भों में भगवान राम के आदर्शों पर चलकर हम देश, समाज और स्वय का भला कर सकते हैं। भगवान राम ने रावण का वध करके दुनिया से बुराई एवं आसुरी शक्तियों का समूल नाश किया था। आज समाज में नकारात्मक शक्तियों के प्रभावी होने का एकमात्र कारण यह है कि हमने राम के आदर्शों को जीवन में नहीं उतारा है।राम आराध्य तों हैं ही, मन्दिरों में उनकी पूजा अर्चना अवश्य करें किन्तु यह भी ध्यान रहे कि समाज के हर वर्ग के प्रति राम का जो आदर का भाव था,उसे भी हम गृहण करें।अन्याय के विरुद्ध सन्घर्ष करने के लिए सुख सुविधाओं का त्याग करने का गुण भी राम से गृहण करें। शस्त्र पूजन समारोह व दशहरा सभा में हम यह भी सन्कल्प लें कि शस्त्र का प्रयोग सदैव अन्याय और अनाचार के विरुद्ध करेंगे। शस्त्र के साथ शास्त्र पर भी समान अधिकार से ही समाज का उत्थान होगा।

विशिष्ट अतिथि कर्नल पी के सिंह परमार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है कि समाज शैक्षिक रूप से समृद्ध बने, आर्थिक समृद्धि के लिए स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो, कुरीतियों से दूर रहें, व्यसनों का त्याग करें, शैक्षिक और आर्थिक रूप से मजबूत बने। भगवान राम के सच्चे अर्थों में हम तभी उपासक हो सकते हैं जब हम उनकी तरह भ्रातृ प्रेम का उदाहरण प्रस्तुत करें,उनकी तरह दलितों, पिछड़ों, आदिवासी, वनवासी समाज में सन्गठन का भाव पैदा कर उन्हें अपने से जोड़े,परकृति से नाता जोड़े। बुराई से दूर रहें, अच्छाईयों को अपनाये,तभी इस समारोह की सार्थकता होंगी।

कार्यक्रम में डॉ वी पी सिंह सोलंकी, टीकम सिंह, गोपाली सिंह, मुनीश कुमार सिंह, हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, करुणा सोलंकी, विपिन कुमार सिंह, रतनवीर सिंह तोमर , वेद प्रकाश सिंह, अमृत पाल सिंह, राजपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।

संचालन भुराज सिंह ने किया। अन्त में जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *