संजय शर्मा
बदायूं । शहर में डाली गई विधुत केबिल शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है, सरकार भले ही चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा करती है, लेकिन पूरे शहर में एक घंटे तक विधुत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो सकती है।
करोड़ों रुपए से डालीं गई विधुत केबिल में रोजाना कहीं न कहीं फाल्ट होने के कारण आज सुबह से बुद्ध विहार, मधुवन कालोनी व रघुवीर नगर समेत कई मौहल्लों में विधुत सप्लाई ठप्प हो चुकी है, भीषण गर्मी के कारण मौहल्लों वासियों का जीना हराम कर दिया है।
बुद्ध विहार कालोनी में कल दोपहर बारह बजे से बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है लेकिन कल से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कालोनीवासियों का शिकायत पर कोई गौर नहीं किया है जिससे कालौनी वासियों बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है।
इस मौके पर कैलाश चन्द्र,सदावती देवी, अजय कुमार भारती, देवेन्द्र सिंह,सर्वेश चंद्र, अनिल कुमार सिंह, आदि दर्जनों कालौनी वासियों परेशान हैं।