अलीगढ़ । अब शहरों की तर्ज पर गांव देहात में भी सिटीजन चार्टर लागू होगा। पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। सभी पंचायतों में खुली बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव देहात की शिकायतों के निस्तारण के लिए सिटीजन चार्टर का गठन किया जा रहा है। मेरी पंचायत, मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार स्कीम के तहत इसे लागू किया जा रहा है।
पंचायत की बैठक में लिया निर्णय
डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मेरी पंचायत, मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार स्कीम की शुरुआत की है। इसके लिए पिछले दिनों मुख्य सचिव स्तर से सभी जिलो के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस योजना में जिले की हर ग्राम पंचायत में अलग अलग नागरिक चार्टर तैयार किया जाएगा। यह चार्टर ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदित कराना होगा। चार्टर में केवल उन्हीं सेवाओं को शामिल किया जाएगा, जो पंचायत द्वारा नियमित आधार पर जनसामान्य को प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस आदेश से जिले की 867 पंचायतों को फायदा मिलेगा। लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण हाेगा। सभी प्रधान व सचिवों को इसके लिए आदेशित कर दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह सरकारी की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है।