जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बाल श्रमिकों को आजाद कराने के लिए शुक्रवार को नगर मे बालश्रम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। नौ बच्चों को आजाद कराया गया। बच्चों से श्रमिकों की तरह काम कराने वालों पर बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश तथा जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के निर्देश पर बाल श्रम रोकने के लिए नगर मे बालश्रम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । टीम ने रोडवेज बस अड्डा, वॉटर वर्क्स रोड, नई सराय, दतागंज तिराहा एवम बरेली रोड पर स्थित ढाबों, कैंटीन, ऑटो गैराज, मैकेनिक शॉप आदि पर मुहिम चलाई। बाल श्रम में मौके पर नौ बच्चे मिले। बच्चों से श्रमिकों की तरह काम कराने वालों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। सेवा योजकों के विरुद्ध बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 14 वर्ष से कम उम्र के अवमुक्त कराए गए बच्चों का कोविड टेस्ट, आयु व चिकित्सकीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र मिश्र, वरिष्ठ सहायक विचित्र सक्सेना, नया सवेरा योजना से टी आर पी जीशान अंसारी, ए एच टी यू से नागर, मुस्तफा, चाइल्ड लाइन से मुंतजिम, श्रम विभाग से मनीष, नरेश राना आदि मौजूद रहे। 14 साल से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराने के लिए जागरूक किया।
