जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उझानी थाना पुलिस ने शांतिभंग करने वाले ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है ।
एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शनिवार को शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना उझानी पुलिस ने ग्यारह आरोपियों रवि पुत्र प्रेमकुमार नि. ग्राम जजपुरा थाना उझानी, रामबाबू पुत्र नन्हेलाल नि. ग्राम मिहौना थाना उझानी, राजपाल पुत्र उमेश नि. ग्राम सिरोही थाना भमोरा जनपद बरेली, अतर सिंह पुत्र चोबसिंह, प्रमोद कुमार पुत्र हरदेव सिंह नि. ग्राम फिरोजपुर थाना ठोलना जिला कासगंज, जगदीश कुमार पुत्र हाकिम सिंह नि. ग्राम सारगपुर थाना सोरो जिला कासगंज, अर्जुन, करन पुत्रगण महेश कश्यप नि0 वार्ड नं0 9 कछला थाना उझानी, इसरत, खालिद पुत्रगण हारून, नूरहसन पुत्र मेंहदी हसन नि. गण मो. पठानटोला कस्वा व थाना उझानी को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।