जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
इस्लामनगर ( बदायूँ ) शांतिभंग करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
शांति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अंतर्गत 23 जून गुरूवार को थाना इस्लामनगर पुलिस ने छह आरोपी गिरीराज पुत्र होरीलाल, छोटेलाल पुत्र मेघ सिहं, उमेश पुत्र रेबड सिहं निवासीगण ग्राम नौना, प्रकाश पुत्र चौधरी, मुनेन्द्र पुत्र रामभरोसे, वेदपाल पुत्र चौधरी निवासीगण ग्राम अलीनगर थाना इस्लामनगर को धारा 151सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है ।