कोंच(जालौन):-पूजा अर्चना हेतु देवी मंदिरों व पंडालों में जुटी दर्शनार्थियों की भीड़
हिंदू सनातन धर्म में आस्था, श्रद्धा, भक्ति के प्रमुख नौ दिवसों के रूप में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की पंचमी पर देवी मंदिरों व देवी पंडालों में देवी माँ की अद्भुत झाँकी सजाई गई।वहीं दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पंचमी के दिन भोर के 4 बजे से ही से ही महिलाओं, युवतियों व पुरुष दर्शनार्थियों की भीड़ प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर, नकटी माता मंदिर, केला देवी मंदिर, गायत्री मंदिर समेत अन्य सभी देवी मंदिरों में जुटने लगी थी।दर्शनार्थियों ने देवी माँ का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण की मन्नत मांगी।वहीं शाम के समय नगर में करीब 3 दर्जन से अधिक देवी पंडालों में प्रतिष्ठापित की गयीं देवी प्रतिमाओं की सजाई गई झांकियों के दर्शन कर दर्शनार्थी आरती में शामिल हुए और झूमते हुए देवी माँ के जयकारे लगाए।घरों और प्रतिष्ठानों में नवरात्र पर्व पर बोये गये जबारों की देर शाम पंचमी की झांकी खोली गई जिसके बाद झांकी के दर्शन कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।अचरी गयकों ने देर रात तक साज बाज के साथ एक से बढ़कर एक देवी माँ के भजन प्रस्तुत किये।