संजय शर्मा

बदायूं । म्याऊं भारतीय किसान यूनियन ने ब्लाक बंद करने के लिए प्रदर्शन को लेकर प्रशासन के हाथ पैर फूले आज सुबह से ही म्याऊं ब्लॉक परिसर में उसावा में भारी फोर्स लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया गया था, म्याऊं ब्लॉक परिसर दोपहर बाद भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह बा जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना दल बल के साथ ब्लॉक में पहुंचे निर्धारित कार्यक्रम के तहत गाय से परेशान किसान आज गाय लाकर ब्लॉक में बंद करने को थे उग्र तेवर में दिखाई दिए भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता सभा को संबोधित करते हुए चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिस तरह गाय फसलों को बर्बाद कर रही हैं

गौशालाओं के नाम पर सिर्फ नाम चार किया जा रहा है कहीं भी गौशाला में गाय बंद नहीं है पूरी पूरी रात कड़कती सर्दी में किसान खेतों में पहरा देकर अपनी फसलों को बचा रहा है इस दुख से दुखी किसान परेशान है शासन प्रशासन को कहने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कान खोल कर सुन ले प्रशासन अगर गाय की व्यवस्था नहीं हुई इलाहाबाद शिविर चिंतन के बाद बड़ा आंदोलन बदायूं में छेड़ा जाएगा इस मुद्दे को इलाहाबाद के राष्ट्रीय शिविर में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा उन्होंने कहा अब जिला प्रशासन को सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन दे दे कर थक चुके हैं किसान खेतों पर अपनी जान दे रहा है आज एक गांव में खेत में ही सर्दी के कारण किसान के प्राण पखेरू उड़ गए प्रशासन और शासन के लिए गौशालाओं की व्यवस्था करनी चाहिए और गाय के लिए खेत में जाने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए उन्होंने कहा जिस तरह किसानों के साथ अन्याय हो रहा है शुरू किया जा रहा है किसान अन्नदाता है उसके खेतों के लिए गाय चल रही हैं तो किसान की छाती फट जाती है जिस तरह खेतों में कड़ी मेहनत करके फसल को उड़ाया जाता है और उसके बाद अगर गाय चल जाएं तो किसान के हालात क्या होते हैं उसकी छाती फट जाती है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार ने कहा किसानों की फसल बर्बादी का कारण प्रशासन की नीतियां हैं गाय को गौशालाओं के लिए ₹30 प्रति गाय मिलती है जबकि माननीय एमपी साहब एमएलए साहब का डीए यानी खाने का खर्चा 27 ₹100 प्रतिदिन दिया जाता है यह लोग गाय से ज्यादा खाते हैं या गाय का खर्चा ज्यादा होता है जिस तरह की नीतियां तैयार की जा रही है यह नीतियां किसान हित में नहीं है ₹30 एमएलए एमपी ओं को दिया जाना चाहिए और ₹1000 प्रतिदिन गाय को दिया जाना चाहिए ऐसी नीतियां बनकर तैयार हो तभी किसान का भला हो सकता है आज काफी अफरा तफरी रही ब्लॉक में नायब तहसीलदार ब वीडियो साहब पंचायत स्थल में आकर ज्ञापन लिया हाथ पैर फुले रहे परंतु अंत में इलाहाबाद के राष्ट्रीय शिविर को देखते हुए 23 जनवरी की पंचायत के लिए घोषणा कर दी गई अब म्याऊं ब्लॉक पर इलाहाबाद के बाद फिर से बड़ी पंचायत की जाएगी इस अवसर पर म्याऊं ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपत सिंह ठाकुर भूपेंद्र सिंह कल्याण सिंह राठौर राम बहादुर सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा पंडित राजेंद्र पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में हरी टोपी धारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *