गांधी फैज़ ए आम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर एवं शाहजहांपुर जिला के जिला संगठन मंत्री आकाश राठौर जी भाई साहब का प्रवास रहा इस दौरान महाविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष श्रेष्ठ दीक्षित के नेतृत्व में दायित्व वान कार्यकर्ताओं के द्वारा पट्टिका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भाई साहब का स्वागत किया गया
इस दौरान महानगर मंत्री अनुज जौहरी जी ,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य रौनक पाल, महानगर सहमंत्री सुमित दुधौना,जलालाबाद विस्तारक निखिल राजपूत ,एस एस कॉलेज अध्यक्ष शिवम दुबे, कॉलेज मंत्री अयुष्मान मिश्रा ,करन प्रताप सिंह ,अजय राजपूत,दिलीप ,आदित्य प्रताप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |