शाहजहांपुर : पुवायां तहसील में गुरुवार सुबह बादल छा गए। बारिश के साथ ही लगभग साढ़े नौ बजे अचानक ओलों की बौछार शुरू हो गई। पुवायां क्षेत्र के सिरखिड़ी, नगरिया के आसपास लगभग पांच मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई।
सिर्फ बारिश होती तो गेहूं और जौ की फसलों को सिंचाई का लाभ मिल जाता, लेकिन बारिश के साथ ओलावृष्टि ने आलू, मटर, सरसों, मसूर के अलावा सब्जी की फसलों को भी प्रभावित किया है। किसान ओलावृष्टि और बारिश से चिंतित हो गए हैं।
इसके अलावा खुटार में नगर के अलावा देहात क्षेत्र में भी ओलावृष्टि होने से किसानों को नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। फिर से ओलावृष्टि होने या तेज बारिश होने से सरसों और आलू आदि फसलों में भारी नुकसान हो सकता है।