जिला सम्वाददाता

शाहजहांपुर :  भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री रजनी मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही नारी सम्मान और उत्थान की दिशा में सबसे अधिक काम किया है। ब्लाक मुख्यालय स्थित डवाकरा भवन पर कमल मिशन अभियान के तहत मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक में रजनी ने कहा कि मातृशक्ति समाज का दर्पण होती है। सरकार की नीतियो-रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी मातृ शक्ति को भी करना होगा। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सविता वर्मा ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख कविता यादव, चंद्रकांता द्विवेदी, रचना गुप्ता, अलका गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा, अनामिका गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

स्वयंसेवकों ने किया पथ संचालन

तिलहर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण शिविर में रविवार को स्वयंसेवकों ने गणवेश में पथ संचलन किया। जगह-जगह उनका पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में कई दिन से प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। पथ संचलन के जरिए लोगों को अनुशासन का भी संदेश दिया। स्वयंसेवक प्रभात सहाय, ऋषि द्विवेदी, आदित्य सिंह, महेंद्र सिंह, अनुराग गुप्ता, आलोक अग्रवाल, राजीव राठौर, अंकित अग्रवाल, अजय सिन्हा आदि व्यवस्था रहे।

हिंदू शक्ति दल ने किया सम्मानित

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल की मासिक बैठक चिनौर स्थित शिव मंदिर में हुई, जिसमें अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील को पदोन्नत करते हुए जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया। अभय को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सचिव संगम शास्त्री को बरेली मंडल का मंडल महासचिव बनाया गया। इसके अलावा राजीव शुक्ला, प्रेम कुमार रस्तोगी व पोस्टमास्टर व साहित्यकार अरुण प्रताप सिंह भदौरिया को दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत हिंदू ने श्रीमदभगवद्गीता, फरसा भेंटकर व भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष, मुकेश, तेजराम, प्रतीक, विकास, अंकुर आदि मौजूद रहे।

संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन

खुटार :नगर के काकोरी शहीद इंटर कालेज मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का रविवार शाम समापन हुआ। संघ के विभाग के विभाग कार्यवाह रवि मिश्र, जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला ने वर्ग मे आए बंडा और क्षेत्र के शिक्षार्थियों को संघ की रीति-नीति से अवगत कराया। कार्यक्रम समापन मे शिक्षार्थियों को योगासन, सूर्य नमस्कार, दंड प्रहार आदि प्रशिक्षण भी दिया। इस मौके पर खंड कार्यवाह सत्यनरायण शुक्ल, नगर कार्यवाह अवनीश मिश्र, मोहन सिंह नीरज मिश्र, हरिप्रसाद गंगवार, देवेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *