शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के गांधी फैज़ ए आम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इकाई का गठन प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह जी, दो जिला संगठन मंत्री मनोज यादव जी, एवं जिला प्रमुख श्री बृजेश मिश्रा जी की उपस्थिति में किया गया इस दौरान महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश जी ने यह कहा की आप सभी को संगठन की कार्य पद्धति का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से ठीक आचरण व्यवहार रखते हुए संगठन का कार्य करना है इसके बाद सभी नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
महानगर मंत्री अनुज जौहरी ने कार्यकारिणी घोषणा की जो कि निम्नवत है। कॉलेज अध्यक्ष श्रेष्ठ दीक्षित,एवं आनंद स्वरूप सक्सेना,अभिनेंद्र त्रिपाठी व राज मिश्रा को उपाध्यक्ष, एवं सारांश वर्मा कॉलेज मंत्री, शैलेंद्र कुमार सह मंत्री बनाया गया वहीं कॉलेज सोशल मीडिया संयोजक आशुतोष मिश्र, सेवा कार्य संयोजक अजय कुमार, खेलकार्य संयोजक प्रशांत राजपूत के करण प्रताप सिंह, नीरज त्रिपाठी व नीतीश कुमार को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस दौरान महानगर सह मंत्री अर्जुन राणा एवं महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव मौजूद रहे।