शाहबाद बस अड्डे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शराब की देशी, विदेशी व बियर की दुकानों के बाहर लगती है पियक्कड़ों की भीड़।दुकानों के आसपास नजर आता है बार जैसा नजारा। सार्वजनिक जगहों पर दारु पीना मना है लेकिन इस कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां आबकारी विभाग मौन। पास में ही है चंद कदमों की दूरी पर ही है बाल्मीकि समाज का मंदिर फिर भी आबकारी विभाग नहीं दे रहा ध्यान। इस बारे में जब हमने जिला आबकारी अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।उनका वर्जन आने पर उनका भी बयान छापा जाएगा।