उरई,ऑल आरक्षित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा सचिन कुमार से मिला एवं मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (MRC) के तहत स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के एरियर- इंक्रीमेंट लगवाने सहित अन्य विभिन समस्याओं के निदान की मांग की एवं मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि एमआरसी के तहत स्थानांतरित होकर आए लगभग एक सैकड़ा शिक्षकों का गत माह सितंबर का जो वेतन भुगतान किया गया है उसमें जुलाई माह का इंक्रीजमेंट नहीं लगाया गया है जबकि अन्य जनपदों में मूल वेतन में इंक्रीजमेंट लगाकर 39900 भुगतान किया गया है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार अवगत कराने के बावजूद भी प्रभावित शिक्षकों का इंक्रीमेंट एवं एरियल का भुगतान नहीं किया गया है जिसका भुगतान शीघ्र कराया जाए।
इसके साथ ही गत महीनों में मामूली खामियों के शिक्षकों के रोके गए वेतन इंक्रीजमेंट को बहाल कर शीघ्र भुगतान किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भगवती शरण पांचाल,विक्की निरंजन,शिवम चौधरी,अतुल कुमार, राहुल गुप्ता,अनुज पटेरिया,शैलेंद्र कुमार, कुलदीप यादव,विजय कुमार बघेल, रोहित यादव, अनुराग,मनीष कुमार साहू प्रेम कुमार कुशवाहा आदि एक दर्जन से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।