बदायूँ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशों के क्रम में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गुरूवार को दोपहर तीन बजे जनपद बदायूं के समस्त विकास क्षेत्रों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यसमिति एवं शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश एवं अध्ययन अवकाश अनुमन्य किए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति करने, माध्यमिक शिक्षकों की भाँति चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य करने, शिक्षकों का 10 लाख रूपये का सामूहिक बीमा एवं 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा योजना में शामिल करने, शिक्षकों के अंत: जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त समाप्त किए जाने के साथ- साथ सत्र भर में कभी भी पारस्परिक स्थानांतरण का आवेदन प्राप्त होने पर स्थानांतरण करने, ऐसे शिक्षक जिनकी पदोन्नति 1 दिसंबर 2008 के पश्चात ग्रेड पे 4600 में हुई है उनको पदोन्नति की तिथि से न्यूनतम मूल वेतन 17140 अनुमन्य करने, परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय अधिकतम 5 घंटे करने, बेसिक शिक्षकों को संसाधन एवं प्रशिक्षण दिए बगैर ऑनलाइन कार्य के लिए बाध्य कर गैर शैक्षणिक कार्यों को ना कराए जाने, विद्यालय समय के पश्चात होने वाली बैठकों पर रोक लगाने, फरवरी एवं मार्च माह में परिषदीय विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के चलते माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी एवं इन माह में अन्य विभागीय प्रशिक्षण से मुक्त करने, प्रोन्नत वेतनमान ग्रेड पे एवं मैट्रिक्स लेवल विसंगति दूर करने, दिव्यांग शिक्षकों को नवीनतम शासनादेश के अनुसार संशोधित दर से वाहन भत्ते का भुगतान करने, ऐसे मृतक आश्रित जो बी0एड0 व टी0ई0टी0 उत्तीर्ण हैं उनको शिक्षक के पद पर नियुक्ति देने।

प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी/ सफाई कर्मी/ चौकीदार की नियुक्ति किए जाने संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि यदि शासन स्तर से शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं का संज्ञान लेकर निराकरण नहीं कराया जाता तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व पर जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर प्रदेश भर के शिक्षक धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान संजीव शर्मा, तहसील प्रभारी प्रीति राठौर, पंकज पाठक, सुभाष चंद्र, अरुण सक्सेना, आयुष भारद्वाज, कामिनी राठौर, प्रीति राठौर, युधिष्ठिर सुमन, मोहित शुक्ला, श्वेता आर्य, त्रिभुवन आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *