जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य युवा संकल्प सेवा समिति ने नगर के कॉलेजों में प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया। संस्था के सचिव एडवोकेट पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि कालेज के प्रधानाचार्य का सम्मान इसका अर्थ है कि पूरे कालेज का सम्मान।

सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य युवा संकल्प सेवा समिति ने संस्था के सचिव एडवोकेट पुनीत कुमार कश्यप के नेतृत्व में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं के प्रधानाचार्य संदीप भारती को संस्था द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केक काट कर गुरुजनों को केक खिलाकर शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य संदीप भारती ने कहा कि युवा संकल्प सेवा समिति के सभी सदस्य विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं जिनका कहीं ना कहीं हमारे विद्यालय से लगाव रहा है संस्था द्वारा छात्र हितों में समय-समय पर बहुत प्रशंसनीय कार्य किए जाते हैं जिसमें छात्रों को सम्मानित तो किया ही जाता है उसके साथ गुरुजनों को सम्मानित करने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। सचिव पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। कालेज के प्रधानाचार्य का सम्मान इसका अर्थ है कि पूरे कालेज का सम्मान है। संस्था के उपसचिव निखिल गुप्ता ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता कुम्हार और माटी की तरह होता है जिसे कुम्हार एक नया रूप प्रदान करता है उसी प्रकार शिक्षक भी अपने शिष्य को शिक्षा प्रदान कर उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। पारस गुप्ता ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर संस्था द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का जो कार्य किया जा रहा है और बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य वेद प्रकाश राठोर, मुनीश कुमार, योगेंद्र सागर, अंकित राठौर, सौरभ कुमार, कॉलेज के सभी शिक्षक गण व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *