संवाद सूत्र, मिरहची: शिक्षक संकुल के सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय नगला देवसन पर मुनेश सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संकुल शिक्षक रवेंद्र पाल सिंह ने किया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

जुलाई माह में नवीन नामांकन की प्रगति, डीबीटी पर बच्चों के आधार सत्यापन की प्रगति, निपुण भारत लक्ष्य भाषा,गणित के चार्ट, निपुण भारत तालिका गणित बाल वाटिका, निपुण भारत सूची गणित बाल वाटिका, भाषा गति विधि डिटेल, आंकलन प्रपत्र, प्रथम सप्ताह से 12 सप्ताह तक गतिविधियों का चार्ट, बैठक में बताया गया कि क्रम संख्या 3 से 8 तक के बिंदु कक्षा कक्ष में लगे होने चाहिये। प्रत्येक शनिवार को क्विज वाली मस्ती की पाठशाला में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता कराई जायें, 19 ख्यातिप्राप्त महिलाओं के फोटो दीवालों पर चस्पा होने चाहिये, विद्यालय में पैरामीटर 19 की विधिवत प्रगति मिलनी चाहिये। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में बैठक में एआरपी ईश्वर दयाल, आशुतोष विक्रम, अभयप्रताप राठौर, प्रधानाध्यापक मुनेश कुमार, पुष्पा कुमारी, मीरा गुप्ता, शशिबाला, ग्रीश चंद्र, सहायक अध्यापक अवधेश कुमार, विवेक कुमार, संकुल शिक्षक रवेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्सन–शिक्षक संकुल की मासिक बैठक को संबोधित करते संकुल शिक्षक रवेंद्र पाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *