अलीगढ l पिसावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राऊपुर में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ। जिसमें बैठक का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील मुदगल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक का संचालन प्राथमिक विदयालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार द्वारा किया गया। यह बैठक हर माह प्रत्येक माह में न्याय पंचायत स्तर पर एक विदयालय में होती है। जिसमें बच्चों का बौद्विक विकास नये-नये शैक्षिक नवाचारों और नये, नये टी एल एम पर शिक्षक अपने विचारों को बच्चों के सामने प्रस्तुत करते हैं। जिसमें बच्चों को पढाई संबंधित नये, नये तरीके बताये जाते हैं। जिससे बच्चों का बौद्विक विकास बढ सके।
इस मौके पर अध्यापकगण आर पी पुष्पा चौहान, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय राऊपुर लोकेन्द्र सिंह, पूनम रानी, कविता गुप्ता, देशराज सिंह, अशोक कुमार, अरूण कुमार, बीना देवी, मीनाक्षी बाला, सतेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, संजय गोयल, दीप्ती सिंह, हीरा, ममता, कल्लो कुमारी, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, रणधीर सोलंकी, अंजू बाला, सुभाष तौमर, अल्पना कौशिक आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बैठक में भाग लिया।