आगरा (यूपी), 19 मई, 2022: “कौशल को शान” और “कला को पहचान” दिलाता “कौशल कुबेरों के कारंवा”, 41वें “हुनर हाट” का औपचारिक उद्घाटन आज आगरा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी; उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल द्वारा किया गया।
देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आये 800 से ज्यादा स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के शानदार दुर्लभ हस्तनिर्मित उत्पादनों का 41वां “हुनर हाट”, आगरा के शिल्पग्राम, ताजगंज में 18 से 29 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
आगरा में 12 दिनों तक चलने वाले इस “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “हुनर हाट” पूरे देश को एक छत के नीचे देखने का मजबूत माध्यम है। “हुनर हाट” भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।
श्री पाठक ने कहा कि “हुनर हाट”, देश के कोनेकोने के स्वदेशी शानदार उत्पाद उपलब्ध हैं, वहीं देश के हर क्षेत्र के परंपरागत पकवान भी उपलब्ध हैं। देश के सभी राज्यों की कला-संस्कृति को एक जगह एकत्र करना साधारण काम नहीं हैं लेकिन “हुनर हाट” यह सराहनीय कार्य कर रहा है।
अपने सम्बोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि “हुनर हाट” भारत की सभ्यता, संस्कृति, धर्म, आध्यात्म, कला, संगीत, साहित्य को अक्षुण्ण करने का काम कर रहा है।
प्रो. बघेल ने कहा कि “हुनर हाट” लोक कला, लोक संस्कृति, लोक भाषा, लोक भोजन को अक्षुण्ण रख रहा है। “हुनर हाट” देश की कला को जीवित रखने का कार्य कर रहा है। “हुनर हाट”, भारत की कला-संस्कृति के प्रदर्शन का समृद्धशाली मंच है।
इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि, “लकवाग्रस्त नीतियों” की बीमारी से देश को बाहर निकाल कर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, “सुशासन का इंस्टीट्यूशन और समावेशी विकास का मिशन” बन गए हैं। श्री मोदी ने आपदा के समय भी देश को आफत से बचाया है। दुनिया भर की आर्थिक तंगी और मंदी के दौरान भी देश और देश के लोगों की सुरक्षा-सुविधा को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दिया।
श्री नकवी ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल”, “स्वदेशी”, “आत्मनिर्भर भारत”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के दर्शन का प्रांगण है “हुनर हाट”। श्री नकवी ने कहा कि “हुनर हाट”, देश की सदियों पुरानी कला-कौशल की विरासत के “संरक्षण, संवर्धन का सार्थक प्रकल्प” है। “हुनर हाट” ने जाति, क्षेत्र, धर्म की सीमाओं को तोड़ कर पिछले 6 वर्षों में समाज के सभी वर्गों के लगभग 10 लाख 50 हजार दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर शामिल हैं।
श्री नकवी ने कहा कि देश की विलुप्त हो रही कला को “हुनर हाट” से नई पहचान मिली है। लोगों की जबरदस्त हौसलाअफजाई, “हुनर हाट” की सफलता का प्रमुख कारण है।
आगरा के “हुनर हाट” में मिट्टी, कांच, लकड़ी, बांस, बेंत, पीतल, ताम्बे, रॉट आयरन, चन्दन आदि से बनें हस्तनिर्मित शानदार दुर्लभ उत्पादनों के अलावा “विश्वकर्मा वाटिका”, देश के जाने-माने और उभरते कलाकारों के शानदार गीत-संगीत के कार्यक्रम, लेजर शो, परंपरागत सर्कस, मनमोहक सेल्फी पॉइंट्स आदि आकर्षण हैं। “मेरा गांव, मेरा देश” (फ़ूड कोर्ट) में एक ही जगह पूरे भारत के लज़ीज़ जायकों का लुत्फ़ मिल रहा है।
आगरा में आयोजित “हुनर हाट” में प्रत्येक दिन जाने-माने कलाकारों द्वारा विभिन्न गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। शैलेन्द्र सिंह, पंकज उधास, दलेर मेहँदी, अल्ताफ राजा, तलत अज़ीज, मोहित चौहान, रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर, भूमि त्रिवेदी, पूर्णिमा श्रेष्ठ, राजू श्रीवास्तव, निज़ामी बंधू, प्रतिभा सिंह बघेल, दिलबाग सिंह, नेहा खान, मोहित खन्ना, रेखा राज, पी. गणेश, बेला सुलेखा, अंकिता पाठक, जॉली मुख़र्जी, अदिति खांडेगल, हेमा सरदेसाई, भूपिंदर सिंह भुप्पी, अनिल भट्ट, हंसिका अय्यर, प्रिया मलिक, रितेश मिश्रा, भूमिका मलिक, आशु बजाज, विवेक मिश्रा, राहुल जोशी, सुप्रिया जोशी आदि अपने गीत-संगीत-परंपरागत नृत्य एवं हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें।
41वें “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य; राज्यसभा सांसद श्री हरद्वार दुबे; आगरा के मेयर श्री नवीन जैन; आगरा कैंट विधायक डा. जी. एस. धर्मेश; आगरा नार्थ विधायक श्री पुरषोत्तम खंडेलवाल; बाह विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह; एत्मादपुर विधायक डा. धर्मपाल सिंह; फतेहाबाद विधायक श्री छोटे लाल वर्मा; फतेहपुर सीकरी विधायक श्री बाबूलाल चौधरी; खेरागढ़ विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा; विधान परिषद सदस्य डा. आकाश अग्रवाल; भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह; महानगर अध्यक्ष श्री भानु महाजन; यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डा. रामबाबू हरित; यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अशफाक सैफी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।