बदायूँः 26 नवम्बर। किसान सहकारी चीनी मिल्स के 46वें गन्ना पेराई सत्र 2022-23 का हवन पूजन के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ट्राली व बैलगाड़ी मालिक को बाल्टी एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। सर्व प्रथम ग्राम धमई के अलवेले सिंह यादव की बैलगाड़ी एवं इसी गांव के देवेन्द्र सिंह यादव की ट्राली का डीएम ने कांटे से बजन कराया। तत्पश्चात क्रेन अपलोडर ऑन करके चैन कैरियर में गन्ना डालकर विधिवत सत्र का आयोजन शुरू हुआ।
शनिवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह एवं चीनीमिल के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ शेखूपुर स्थित गन्ना चीनी मिल का पूरी रस्मों रिवाज के साथ शुभारंभ किया। यहां पहुँचकर सर्वप्रथम उन्होंने हवन पूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद मशीनों को ऑन करके विधिवत शुरू किया गया। डीएम ने किसानों से कहा कि अच्छी क्वालिटी का गन्ना बोकर चीनी उत्पादक क्षमता बढ़ाएं, जिससे किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने चीनी मिल परिसर स्थित हज़रत अब्दुल मलिक खुर्द सैय्यद बाबा की दरगाह पर जाकर चादरपोशी की। उसके बाद वहीं शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी राम किशन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।