
अलीगढ़/छर्रा : छर्रा में स्वर्गीय भीमसैन उर्फ कार्रू सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर भीमसैन के भाई कुमारपाल सिंह ,पंजाबी सिंह,पप्पू यादव मंत्री,भवरपाल सिंह यादव मुकेश यादव , रांछोर सिंह यादव,श्याम यादव,टिंकू यादव,विकास यादव,शैलेश यादव,रवि यादव आदि यादव परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की जुझारू कर्मठ प्रत्यासी समाज वादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर 74विधान सभा छर्रा प्रत्यासी रही है क्षेत्र में अच्छी खासी पहिचान है जहा भी गमी होती है वहां पहुंचकर संवेदना व्यक्त करती है
