संवाद सूत्र, मिरहची: गत दो दिन पूर्व आर्थिक तंगी के चलते कस्बा के मुहल्ला भीमनगर निवासी स्व. छोटेलाल के
17 वर्षीय पुत्र सूरज ने घर के कुंदे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समाचार पत्र में सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी रविवार की दोपहर पश्चात पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे।
पीड़ित सूरज की माँ चंद्रवती से मिलकर विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने पीड़िता को को कोई न कोई सरकारी योजना से लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, भाजपा के संभावित प्रत्याशी भाजपा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला साहू, पूर्व प्रधान रिंकू वर्मा, जिला पंचायत सदस्य डा. जय सिंह वर्मा आदि गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–दिवंगत सूरज की माँ चंद्रवती से उनके आवास पर पहुंचकर सांत्वना देते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी।