BUDAUN SHIKHAR
रिर्पोट पंकज ब्यूर् चीफ
कानपुर

 

कानपुर नगर, उ0प्र0 उत्तराखण्ड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिस एसो0 के बैनर तले बुधवार को प्रदेश भर की सभी इकाईयों में श्रम एवं नियोजन कार्यालयों के सामने धराना प्रर्दशन हुआ जिसमें यूपीएमएसआरए कानपुर इकाई ने भी श्रमायुक्त कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिव अरविन्द तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार अपनी पूंजीपतियों को समर्पित तथा मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियो के तहत सभी मौजूदा 44 श्रम कानूनो को 4 सहिंताओं में बदलने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर कर रहे है तथा विक्रम प्रोस्ताहन कर्मचारी अधिनियम 1976 को निरस्त करने की साजिश रची जा रही है। बताया मेडिकल एवं सेल्ज्स प्रतिनिधियों की लम्बी लडाई व अथक सघंर्षो व प्रयास के कारण यह लागू किया गया था। कहा यह प्रस्तावित परिवर्तन देश के विभिन्न उधोगो में काम करने वाले पांच लाख से अधिक विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के अधिकारिों और नौकरी की सुरक्षा पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। इसी कडी में प्रदेश भर की सभी 80 इकाईयों में बीती 25 अगस्त को सेल्स प्रमोशन इम्प्लाईज एक्ट को बचाने तथा नये सहिंताओं के दुष्परिणामों को अपने सदस्यों को बताने हेतु विशेष आम सभाओं का आयोजन किया गया। कहा आज भी उप श्रमायुक्त के केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के नाम सम्बोधित सैकडो विक्रम प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन मांगपत्र प्रेषित किया गया। प्रदर्शन में अरविन्द तिवारी, राजीव भटनागर, हरजीत सिंह, भुवन सिंह, राजेश यादव, अमित श्रीवासतव, अरूण मिश्रा, विनीत भाटिया, इन्दल यादव, संजय महाजन, सतनाम, मो0 हाशिमी, हरीओम, कौशल तिवारी, भमिका, पूजा, ज्योति, शेषनाथ, राजीव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *