संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभाओं का दौर चल रहा है। इसी क्रम में बालिका इण्टर कॉलेज में शिक्षकों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कस्बा में स्थित श्रीमती बालिका इण्टर कॉलेज में शोक सभा का आयोजन प्रधानाचार्य मनोज राजपूत की देखरेख में हुआ। शोक सभा में कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्व शिक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर धूप जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों ने मुलायम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुये देश व प्रदेश हित में किये गये कार्यों को गिनाया। प्रधानाचार्य मनोज राजपूत ने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुये मुलायम सिंह यादव ने देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के शवों को घरों तक पहुंचाने के लिये कानून बनाया था। जो आज तक चल रहा है। ऐसे थे हमारे नेताजी जिन्होंने सैनिकों को पूर्ण सम्मान दिलाने का कार्य किया था। शोक सभा में प्रधानाचार्य मनोज कुमार राजपूत, शिक्षक लज्जाराम वर्मा, कश्मीरी रानी, कु लक्ष्मी वर्मा, अनामिका शर्मा, कु अर्चना, नीता गौतम, सुशील कुमार एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें और छात्रायें उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते शिक्षक शिक्षिकायें।