कोंच(जालौन): कोंच की सत्रह दशक पुरानी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत विश्व प्रसिद्ध रामलीला के 170वें महोत्सव का बुधवार को श्रीराम प्राकट्योत्सव के साथ शुभारंभ हो गया। रामलीला भवन पर मध्यान्ह ठीक 12 बजे प्रभु श्रीराम व उनके अनुजों भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के सजीव श्रीविग्रहों का वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बीच प्राकट्य हुआ। भगवान के अवतीर्ण होते ही बैंड बाजे बजने लगे और भवन पर उपस्थित लोगों ने ‘भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी’ गाकर स्तवन किया।
इस अनुष्ठानिक कार्यक्रम में होता की भूमिका का निर्वहन रामलीला के अधिष्ठाता विहारीलाल गौड़ के वंशज नमन चतुर्वेदी ने किया। नगर के अधिकांश विद्वान ब्राह्मणों ने समवेत स्वर में मंत्रोच्चार किए। प्रभु के प्राकट्य की सूचना नगरवासियों को गोले दाग कर दी गई जिसके बाद चारों भाइयों की इस अनुपम झांकी का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
गल्ला व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित सत्रह दशक पुरानी कोंच की ऐतिहासिक रामलीला के वर्तमान महोत्सव का बुधवार को श्रीराम प्राकट्योत्सव के साथ विधिवत श्रीगणेश हो गया। रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव को लेकर आश्विन कृष्ण एकादशी बुधवार को पुष्य नक्षत्र में प्रभु श्रीराम और उनके अनुजों भरत लक्ष्मण व शत्रुघ्न का प्राकट्योत्सव कराने के लिए नगर भर के विद्वान ब्राह्मण रामलीला भवन पर जुटे थे। रंगमंच आचार्य पं. रमेशचंद्र पटैरिया के प्रधान आचार्यत्व में संजय रावत, संतोष त्रिपाठी, रूपेश शास्त्री, संदीप शांडिल्य, कमलेश दुवे आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कराया। तत्पश्चात मध्यान्ह में चारों भाइयों के सजीव श्रीविग्रहों का प्राकट्य कराया गया। भगवान का अवतरण होते ही बैंड बाजे बजने लगे और गोले दागे गए। इस दौरान धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मोंठ वाले, मंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष सुधीर सोनी खूजा वाले, अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी, मंत्री सुधीर सोनी, प्रियाशरण नगाइच, पीडी रिछारिया, संतोष तिवारी, केशव बबेले, राकेश अग्रवाल, नंदराम स्वर्णकार, अतुल चतुर्वेदी, अभिषेक रिछारिया, भोले अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, गौरव सोनी, पवन अग्रवाल, रामबिहारी सोहाने, रामसहाय सेठ, गौरीशंकर अग्रवाल, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, करुणानिधि शुक्ला, विवेक द्विवेदी, रविकांत द्विवेदी, जयप्रकाश रावत, राजेंद्र अग्रवाल वेदी, रामबाबू राठी, छुन्ना धनौरा, अरविंद मिश्रा, मारुतिनंदन लाक्षकार, अनुरुद्ध मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, सूरज शर्मा, प्रमोद सोनी, राहुल बाबू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय सिंघाल, अवधबिहारी सोनी, ब्रजबिहारी सोनी, गुड्डन पाटकार आदि मौजूद रहे।