बदायूं । हमारे नगर बदायूं की भूमि को अपने चरण पंकज से धन्य करने के लिए भगवान श्री जगन्नाथ जी अपने बड़े भाई श्री बलराम व बहन सुभद्रा जी के साथ दिनाँक 30 अक्टूबर को पधार रहे हैं जिनके आगमन पर उनका स्वागत तथा महाआरती अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बदायूं पुरी के सदस्यों के द्वारा समय 2.30 दोपहर को वैभव लॉन में की जाएगी और महा संकीर्तन सायंकाल 5.30 बजे दिल्ली से पधार रहे लोकप्रिय भजन गायक श्री वरूण भैय्या और सोनीपत से भजन गायक राजीव शास्त्री जी बरेली से मिंटू मालिक जी युधिष्ठिर मलिक लुधियाना से अश्वनी ग्रोवर जी और सात राज्यो में फैली राधा माधव संकीर्तन मण्डल की शाखाओं से पधार रहे रसिकों द्वारा किया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे संकीर्तन के पश्चात जगन्नाथ जी भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर आरूढ़ होकर 31 को नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए यात्रा वापस वैभव लॉन में महाआरती के साथ संपन्न होगी।