बदायूँ : होली के पावन के अवसर पर अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल बदायूं के द्वारा बदायूं की कुंज गलियों में श्री राधा कृष्ण की संगीतमय डोल यात्रा निकाली गई। यात्रा मीरा जी की चौकी स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई और डोल यात्रा का समापन पंजाबी मंदिर बदायूं में संकीर्तन के साथ हुआ।
यात्रा में मंडल के सैकड़ों की संख्या में लोग होली के गीतों व भजनों पर आमजन भी आनन्दित होकर फ़ूलों और गुलाल की वर्षा से आनन्दित हुए। मंडल के अध्यक्ष राहुल रस्तोगी व संरक्षक मणिकांत वैश्य ने कहा कि विगत बर्षों की भांति इस वर्ष भी मंडल के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की और यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। यात्रा समापन पर होली के भजनों पर महिला और पुरुषों ने जमकर गुलाल और पुष्पों की वर्षा के बीच भावविभोर होकर नृत्य किया और और आनन्द किया डोल यात्रा के सफल आयोजन के लिए कपिल, अनुपम, यश, विनायक, पंकज शुक्ला, विनोद मथुरिया, मारुत, विनय, वैश्य अक्षत राजकमल प्रिया चारु, दीप्ति, पूजा, रितु, कल्पना रस्तोगी अल्का सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।