राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में मनाया गया आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

स्वयंसेवकों एवं आचार्य परिवार तथा संघ परिवार के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया .

बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ . जिसमें संघ परिवार, विद्या भारती परिवार और संघ के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सर्वेश कुमार पाठक ने योग की विभिन्न क्रियाओं के द्वारा हम अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार स्वस्थ रख सकते हैं, के बारे में जानकारी दी. योग के विभिन्न आसनों को सामूहिक रूप से अभ्यास कराया.

श्री पाठक ने बताया योग के द्वारा हम डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड, अस्थमा, एवं पेट के विभिन्न रोगों को योग के नियमित अभ्यास करने से ठीक कर सकते हैं . इस प्रकार हम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं.

मुख्य शिक्षक चंद्रपाल सिंह ने सूर्य नमस्कार तथा विभिन्न व्यायाम योग का अभ्यास कराया. अंत में संघ की प्रार्थना ललित पाल सिंह ने कराई . अधिकारी परिचय प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कराया .

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवक संघ के विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता, विभाग संपर्क प्रमुख मनीष सिंघल, जिला व्यवस्था प्रमुख राम प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश वैश्य, मनोज कुमार गुप्ता, मणिकांत वैश्य, पवन शर्मा, राजकुमार सिंह सेंगर, अशोक भारतीय, मनीष अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *