बदायूं : स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं मैं दीपावली की पूर्व संध्या पर भैया बहनों की दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें भैया बहनों ने अति सुंदर कलात्मक ढंग से दीप बनाकर और सजा कर प्रतियोगिता में भाग लिया भैया बहनों के दीपक देखते ही बन रहे थे निर्णय कर पाना कठिन हो रहा था
इसी क्रम में कक्षा एनसी की राधिका रावत केजी की आशी गुप्ता और नैना सिंह द्वितीय की प्रतिभा, अक्षय वर्मा तृतीय की सरिता शाक्य, आयुषी गौतम ,आशी कक्षा 4 से ज्योति कश्यप, कृष्णा मौर्य कक्षा 5 से निकुंज कश्यप कक्षा 6 की पावनी मौर्य ,रक्षित शर्मा कक्षा 7 से दिव्या वर्मा, यशिका ,रुद्र माहेश्वरी तथा कक्षा 8 की नैंसी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल में श्रीमती रुचि माहेश्वरी, मिथिलेश गुप्ता, अनुज सक्सेना ,विकास शर्मा, सुनील शर्मा ,दीक्षा गोस्वामी, अनुज राठौर ,कमलेश कुमार आदि रहे प्राचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने दीपावली पर्व पर प्रकाश डाला एवं निर्णय की घोषणा करी प्रतियोगिता प्रमुख राजेश कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के महत्व को समझाया इस अवसर पर प्रांत मीडिया प्रभारी श्री राजकुमार सेंगर, जगतपाल सिंह ,अशोक कुमार, दिनेश शर्मा ,ब्रजराज ,शैलजा सिंह ,साधना शर्मा, प्रियंका सक्सेना ,तरन रस्तोगी ,प्रीति सिंह ,हिना सिंह ,शेखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे