बदायूं , छात्रों के विकास में शिक्षक एवं अभिभावकों का विशेष योगदान है .

मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं के अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया गया.

जिसमें छात्र-छात्राओं के उत्तरोत्तर विकास में प्रगति हेतु विचारों का आदान प्रदान किया गया

अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राठोर पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद ने दीप जलाकर एवं प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राठौर ने कहा ,छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के साथ-साथ शिक्षक एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है .

महान व्यक्तित्व भौगोलिक सुख सुविधाओं से नहीं अपितु शिक्षक तथा अभिभावक की महान सोच एवं विचारों से बनते हैं .

प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अभिभावकों से सहयोग मांगते हुए कहा ,नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात शिक्षा के स्तर में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देगा .इस हेतु आचार्य एवं अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के विकास के लिए नई-नई तकनीक के माध्यम का साथ लेते हुए शिक्षण कार्य कराया जाए .

अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए साथ ही अपनी कुछ समस्याएं भी रखी.

प्रधानाचार्य जी ने समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया .

कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार एवं अनोज सक्सेना ने किया.

इस अवसर पर लगभग 450 अभिभावक सहित राजकुमार सिंह ,अशोक कुमार ,दिनेश शर्मा ,बृजराज सिंह ,राजेश कुमार शर्मा, विकास चतुर्वेदी ,सुनील कुमार ,प्रमोद पटेल ,रुचि माहेश्वरी ,दीक्षा गोस्वामी, कुलदीप कुमार ,भरत मिश्रा ,अनुज पटेल ,राजीव गंगवार ,अरविंद सक्सैना आदि उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *