स्थानीय श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक वर्ग में श्री राधा कृष्ण रूप सज़्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बाल रूप सज कर आए हुए राधा कृष्ण के रूप ने सभी के मन को मोह लिया बाल भगवान के रूप को देखकर सभी के मन से जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी निकलने लगा
इस रूप सज़्जा प्रतियोगिता में कक्षा प्ले ग्रुप की अभिज्ञ अरुण की नित्या यूकेजी की वैष्णवी चौहान कक्षा प्रथम की प्रगति द्वितीय की आज्ञा तृतीया की परिधि चतुर्थ की श्रद्धा पंचम की स्तुति शंखधार एवं काव्या मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कृष्ण रूप में कक्षा प्ले ग्रुप के देवांग पाराशरी अरुण में आलोक उदय में आदीपिका प्रथम में सूर्यांश द्वितीय में अंश मौर्य तृतीय में दिव्यांश चतुर्थ में आयुषी गौतम पंचम में पार्थ सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में पूर्व प्राथमिक वर्ग में 78 एवं प्राथमिक वर्ग में 86 भैया बहनों ने सहभागिता की प्रतियोगिता प्रमुख श्री राजेश कुमार शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के विषय में जानकारी दी निर्णायक मंडल में शैलजा सिंह, रूपाली रस्तोगी, प्रियंका सक्सेना, दीक्षा राठौर, पूजा शर्मा आदि रही इस अवसर पर कमलेश कुमार, अनुज पटेल, सागर गुप्ता, रजनीश मिश्रा ,आकाशी सैनी, रिचा मिश्रा ,रागनी ,मीनू, संतोष, रुचि सिंह आदि उपस्थित रहे/