बदायूं : शिशु घर का दीप जग का दिवाकर है -कालिका प्रसाद
बदायूं स्थानीय मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्राथमिक वर्ग कक्षा प्ले ग्रुप से पंचम तक के शिशु केअभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में शिशुओं के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई .
गोष्ठी का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष जगराव सिंह एवं प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप जलाकर किया .
कार्यक्रम अध्यक्ष जगराव सिंह ने कहां शिशु के विकास में आचार्य अभिभावक एवं विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है .
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा -शिशु घर का दीप जग का दिवाकर है. विद्या भारती के विद्यालयों में शिशुओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान की जाती है.
श्री गंगवार ने कहा- सकारात्मक सोच एवं व्यवहार के साथ अपने परिवार में सप्ताह में 1 दिन सामूहिक रूप से परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ बैठकर भोजन करना चाहिए .
अभिभावकों की सुझाव एवं शिकायतों को दूर कर शिशु के विकास में कार्य करने का आश्वासन प्रधानाचार्य गंगवार जी ने दिया .
कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार ने किया .
इस मौके पर राजेश कुमार शर्मा ,जगतपाल सिंह, रजनीश मिश्रा ,लता सैनी ,ज्योति वाला सक्सेना ,पूजा शर्मा ,संतोष रावत ,दीक्षा राठौर ,वर्षा यादव ,भूपेंद्र सिंह ,राजकुमार सिंह सेंगर सहित समस्त आचार्य परिवार एवं अभिभावक उपस्थित रहे.