संजय शर्मा

प्रथम दिन निरीक्षकों ने छात्र छात्राओं का शैक्षिक ज्ञान परखा।

बदायूं । मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत की योजना अनुसार दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण आरंभ हुआ। प्रथम दिन छात्र छात्राओं का शैक्षिक ज्ञान परखा तथा कार्यालय की विविध पंजियों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष अमृतपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बदायूं, सुनील कुमार, राजेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य एटा, बसंत लाल वरिष्ठ आचार्य ,रामनाथ कार्यालय प्रमुख बरेली ने दीप प्रज्वलन कर तथा कमलेश कुमार, दिनेश कुमार शर्मा ने पुष्पार्चन कर किया।

रेलवे मार्ग एटा से पधारे प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता का पाठ से संबंधित प्रेरक कथा सुनाई। श्री कुमार ने कहा स्वच्छता ही जीवन है। हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। हम सभी को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

वन्दना सत्र में विद्यालय के छात्रों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन निरीक्षक बंधुओं के द्वारा किया गया।

कार्यालय में शिशु लेखा, आय व्यय लेखा, कार्यालय लेखा, शिशु उपस्थिति एवं विभाग पंजियों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति बृजप्रांत के मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश शर्मा, रजनीश मिश्रा, तरन वैश्य,, हिना सिंह, शैलजा सिंह, राजीव कुमार गंगवार, भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *