*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ यूपी-* दातागंज श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संग प्रेरणा प्रतिष्ठा यज्ञ प्रवचन सत्संग का भव्य आयोजन श्री त्रिदेणिडदेव सेवा आश्रम कांसपुर रोड दातागंज में श्री श्री 1008 महंत श्री मधुसूदनाचार्य स्वामी जी महाराज (देवचरी वाले) के नेतृत्व में 29 जनवरी से हो रहा है, आचार्य रजनीश शास्त्री जी ने बताया कि माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 3 फरवरी को मूर्ति स्थापना,पूर्णाहुती भंडारा विदाई समारोह होगा।
जिसके चलते दूर दूर से आ क़र सैकड़ों श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हुए श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी का जाप क़रते दिख रहे है वही दातागंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदौरिया श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से एवं किसी तरह की रोड पर जाम lकी स्थिति उत्पन्न ना हो, किसी श्रद्धालु कों असुविधा ना हो, जिसके लिए प्रातः काल दर्शन कर,रोड पर बैरियर लगाकर , वहनो से आने वाले श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर अपील क़र उनकी गाड़ियों को पार्किंग में लगवाते दिखाई दिए,