सहसवान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक मनाए जाने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा मेरी माटी मेरा देश के अमृत काल के पंच प्रस शपथ कार्यक्रम उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली सहसवान पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवनारायण ने थाना कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मियों को अमृत काल के पंच प्रश्न शपथ ग्रहण कराई जिसमें विकसित भारत देश गुलामी के हर अंग से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता एक एकजुटता नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई तत्पश्चात बैंड बाजा के साथ नगर के मुख्य बाजार आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले में यात्रा निकाली गई यात्रा देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गई तथा आजादी की अमृत महोत्सव शोभा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया l

अमृत महोत्सव शोभायात्रा उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव नारायण सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर नगर के मोहल्ला नवादा बाजार विल्सन गंज नसरुल्लागंज मोहल्ला मोहल्ला चाहासीरी मोहल्ला चौधरी मोहल्ला बजरिया मोहल्ला पठान टोला मोहल्ला नयागंज मोहल्ला अकबराबाद मोहल्ला जहांगीराबाद मोहल्ला गोपालगंज मोहल्ला सैफुल्लागंज सहित आदि मोहल्ले में निकल गई आजादी का अमृत महोत्सव समारोह शोभायात्रा के आगे पुलिस के वाहन पीछे बैंड बाजा दोपहिया वाहनों पर सवार पुलिसकर्मी पैदल चलते प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह उप निरीक्षक जगबीर सिंह तथा भारी पुलिस बल एवं महिला आरक्षी पुलिस बल साथ चल रहे थे बैंड बाजे के कलाकार आजादी महोत्सव के गानों की धुन बजाते हुए साथ चल रहे थे शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी तादाद में महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे कई स्थानों पर शोभा यात्रा पर पुष्प भी बरसाए गए शोभा यात्रा थाना कोतवाली विसर्जित हो गई l

प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम नगर में प्रतिदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा प्रतिदिन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे उन्होंने क्षेत्र की जनता से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जन सहयोग की अपील की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *