बदायूं जनपद में साहित्यिक क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले युवा कवि षटवदन शंखधार अपनी कविताओं के मध्यम से प्रदेश के बाहर भी जाने जाते हैं वे कार्यक्रम के संचालक के साथ साथ एक अच्छे आयोजक भी है 101 कवियों का एक कार्यक्रम उन्होंने बिल्सी नगर में कराया था जो निरंतर 24 घंटे अनवरत चला था | उसके बाद दूसरा कार्यक्रम काव्य उत्सव नाम से बदायूं में कराया जिसमें 18 राज्य के हिन्दी भाषी साहित्यकारो ने प्रतिभाग किया| यह कार्यक्रम इंडियन बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया|
अब नवम्बर माह में वे एक युवा काव्य उत्सव कराने जा रहे हैं जिसमे केवल युवा कवि कवियित्री काव्य पाठ करेंगी | षटवदन शंखधार आकाशवाणी रामपुर और दूरदर्शन पर अनेक बार काव्य पाठ कर चुके हैं फिर एक बार अब उनकी कविताये 24 अगस्त 2023 को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर प्रसार भारती रामपुर पर शहर वासी सुन सकेंगे | उनकी कविताओं की रिकार्डिंग 10 अगस्त को की गई थी | षटवदन शंखधार की इस उपलब्धि की लगातार उनको सभी लोग बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं जिसमें विष्णु असावा,हर्षवर्धन मिश्रा,ललितेश कुमार ललित, हरगोविंद पाठक ,अचिन मासूम,प्रदीप दुबे, ह्दयेनदर शंखधार ,धुव्र यदुवंशी, प्रभाकर सक्सेना ,ओजस्वी जौहरी संदीप मिश्रा , सचिन कुमार,प्राची मिश्रा आदि सभी ने बधाई दी है