संवाद सूत्र, मिरहची: हरियाली को बढ़ावा देने के लिये शिक्षक आगे आये हैं, उन्हीं के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी पोधारोपण कर हरियाली का संदेश दे रहे हैं।
शुक्रवार को ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भटपुरा में संकुल शिक्षक रवेंद्रपाल सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शशीबाला, ग्रीश वर्मा, अवधेश कुमार, कामिनी आदि ने विद्यालय के शिक्षको साथ दर्जनों फलदार, छायादार पौधे रोपित किये, इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान एवं सहायक अध्यापिका वर्षा कश्यप ने आम, अमरूद, नींबू, नाशपाती आदि फलदार पौधों सहित दर्जनों छायादार पौधे रोपित किये। इस मौके पर शिक्षक नेता ने लोगों को जागरूक करते हुये आह्वान किया कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये हम सभी को कम से कम पांच पौधे अवश्य रोपित करने चाहिये। साथ ही उनका समय समय पर प्रचुर मात्रा में खाद पानी देकर उनका बड़े होने तक संरक्षण भी करना चाहिये। तभी उपरोक्त पौधे बड़े होकर हमको फल और छाया दे सकते हैं। दूसरी ओर नगर पंचायत मिरहची के वार्ड नंबर एक से सभासद राधा माथुर और उनके प्रतिनिधि पति विकास माथुर ने नगर के मध्य स्थित डा. आंबेडकर पार्क पहुंचकर दर्जनों पौधे रोपित किये।
फोटो कैप्सन–कंपोजिट विद्यालय भटपुरा में संकुल शिक्षक रवेंद्र पाल सिंह शिक्षक ग्रीश चंद्र वर्मा के साथ विद्यालय प्रांगण में पौधे रोपित करते हुये।
–कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद में शिक्षक नेता संजय चौहान शिक्षिका वर्षा कश्यप के साथ पौधरोपण करते हुये।
–नगर में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में पौधरोपण करते सभासद राधा माथुर और उनके प्रतिनिधि पति विकास माथुर।