बदायूँ : 29 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संचारी दस्तक अभियान एवं डेंगू मलेरिया से रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्वलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, ब्लॉक-जगत, सलारपुर, समरेर, दातागंज, म्याऊं, उझानी, वजीरगंज के वी0डी0ओ0 एवं चिकित्सा अधिकारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एवं मलेरिया निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वी0डी0ओ0 को निर्देश दिए गए कि विगत वर्षों में प्रधानों द्वारा जो भी मशीन फॉगिंग हेतु एवं लारवा नाशक छिड़काव हेतु मशीनों की जांच करा ली जाए कि वे कार्यरत अवस्था में है कि नहीं अन्यथा ठीक करा ली जाए एवं समय समय पर इन प्राभावित ग्रामो में प्रधान के माध्यम से छिड़काव कराया जायें मलेरिया विभाग सभी ब्लॉक को लार्वा नाशक दवा उप्लब्ध कराये प्रधान तालाबों की। सफ़ाई कराएं अगर तालाब में जल्कुम्भी है तो वहाँ ट्रेक्टर के माध्यम से रस्सी के सहायता से जल्कुम्भी को निकाल दें फिर लार्वा भक्षी मछ्ली गम्बुजिया डालें चिकित्सा अधीक्षक विगत वर्ष के मलेरिया डेंगू प्रभावित ग्रामों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक मलेरिया की जांच कराएं सभी ब्लॉक मलेरिया जांच के लक्ष्य के अनुसार जांच के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत तालाबों, नाले नालियों की साफ-सफाई एवं आंगनवाड़ी एवं आशा द्वारा गृह भ्रमण अच्छे तरीके से किया जाए ग्रामों में ग्राम वासियों को लारवा का प्रदर्शन कर बताया जाए कहां कहां मच्छर अपना प्रजनन कर सकता है उन प्रजनन के स्थानों को समाप्त कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *