_रिपोर्ट सुनील कश्यप ब्यूरो चीफ_
शासन- प्रशासन से वीआईपी संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा देने की की गयी मांग
लखनऊ । निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को मार कर भगा देंगे, गाड़ी में आग लगवा कर मरवा देंगे, 2,4 को जलवाकर मरवा देंगे। उसने कहा है कि हम तो थाना भी फूँकवा देते हैं। हमसे बड़ा गुंडा कौन है। चुनाव जीतने जीतवाने के लिए थाना फूँकवा देंगे। विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद, प्रदेश महासचिव कैलाश नाथ निषाद,प्रदेश सचिव मनोज यादव,वीआईपी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आबाद अली, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गया प्रसाद धुरिया,युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव ज़ीशान अहमद, लखनऊ जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, बाराबंकी जिलाध्यक्ष रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में दारूलशफा कैम्पस में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फॅूक कर उ0प्र0 शासन- प्रशासन से संजय पर अभियोग पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गयी। वीआईपी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि संजय के साथ सरकार नरमी बरतती है तो माना जायेगा कि भाजपा की शह पर संजय वीआईपी संस्थापक व बिहार सरकार के मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को जलाकर मारने की धमकी दे रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटन राम निषाद ने कहा कि सम्मानित न्यूज़ चौनल टाइम्स नाउ के स्टिंग ऑपरेशन में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का असली चेहरा उजागर हो गया है। 29 जून को भी इसने मीराबाई गेस्ट हाउस में कुछ लोगों से कहा था कि राजनीति के लिए मैं 10,5 की हत्या कराने से भी पीछे नहीं हटूँगा।मुकेश सहनी को यूपी आने की क्या जरूरत थी,हम उत्तर प्रदेश में सहनी को राजनीति नहीं करने देंगे।इसके लिए हम कुछ भी करा सकते हैं। संजय निषाद निषाद समाज का बदनुमा धब्बा है। जिसने झूठा सपना दिखाकर समाज के युवाओं व महिलाओं का आर्थिक,शारीरिक शोषण किया है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर पंजीकृत कर गिरफ्तार कराने की मांग किया है।ऐसे अवांछनीय तत्व समाज के लिए कलंक हैं।
निषाद ने बताया कि टाइम्स नाउ का स्टिंग ऑपरेशन पूरी तरह सच है। संजय कहता रहा है कि राजनीति में चमकने व चर्चा में आने के लिए 10,5 की हत्या भी करनी करानी पड़ती है। संजय अपनी काडर मीटिंग में कहता था कि मैं कांशीराम जी को आदर्श मानता हूँ। मान्यवर कांशीराम जी कहते थे कि जितनी हत्या व उत्पीड़न दलितों की होगी, उतना ही बसपा का जनाधार बढ़ेगा। 7 जून, 2015 को गोरखपुर के सहजनवां के पास कसरवल के निषाद आरक्षण आंदोलन में इटावा जनपद के दिलीप नगर मड़ैया के आत्माराम निषाद का पुत्र अखिलेश निषाद गोली लगने से मर गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि किसी आरक्षण आंदोलनकारी की गोली से हुई,ऐसा लिखित बयान संजय ने मजिस्ट्रेट को दिया था ।संजय निषाद चर्चा में आने के लिए 10 युवकों को मरवाने की योजना बनवाया था।अखिलेश की हत्या संजय ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने ही आदमी से करवाया था।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार व शासन से कसरवल में अखिलेश निषाद की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग किया है। उन्होंने संजय का नारको टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट व लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज यादव, हरिकिशन कश्यप, शिवधन बिन्द, मोहन लाल वैद्य, जिशान अहमद, गणेश राज मण्डल, इफ्तेखार सुबहानी,संजीव पाण्डेय,राजीव रतन चन्द्रा आदि सहित सैकड़ों वीआईपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चौ.लौटनराम निषाद
प्रदेश अध्यक्ष-वीआईपी उत्तर प्रदेश
9415761409/8182822805
