संजय शर्मा
बदायूं । ख़बर का असर नगर पालिका प्रशासन द्वारा बगिया दरबाजे से लेकर काली मंदिर तक बनवाई गई सड़क की खबर छापने के बाद जागा पालिका प्रशासन बीती रात्रि में पालिका प्रशासन के द्वारा उधड़ रहे मार्ग की मरम्मत कार्य करा कर यह साबित कर दिया है।

कि नगर पालिका प्रशासन को जगाने वाला चाहिए क्योंकि वह तो कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
