दातागंज : आज दातागंज में भव्य कलश यात्रा के साथ संतों का समागम प्रारम्भ।
दातागंज- श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, सह प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ प्रवचन सत्संग का भव्य आयोजन श्री त्रिदणिडदेव सेवा आश्रम काँसपुर रोड दातागंज में श्रीश्री 1008 महंत श्रीमधुसूदनाचार्य स्वामी जी महाराज (देवचरी वाले) के नेतृत्व में रविवार 29 जनवरी से शुक्रवार 3 फरवरी तक चलेगा।
आचार्य रजनीश शास्त्री जी ने बताया श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, सह प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ प्रवचन सत्संग का भव्य आयोजन जो कि माघ शुक्ल पक्ष अष्ठमी 29 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा से किया जाएगा साथ ही माघ शुक्ल पक्ष नवमी सोमवार 30 जनवरी को पंचाग पूजन,मण्डप प्रवेश,अरिण मथंन,यज्ञारम्भ एवं मूर्ति संस्कार प्रारम्भ साथ ही उन्होंने बताया कि माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 3 फरवरी को मूर्ति स्थापना, पूर्णाहुती भंडारा,विदाई समारोह
श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की असीम अनुकंपा से प्राणीमात्र के लिए कल्याणमयी दैवीय यज्ञादिक भव्य कार्यक्रम एवं सन्त महात्माओ के दर्शन का लाभ प्राप्त करे।
आज दातागंज नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें नगर के सैकड़ों भक्तजन कलश यात्रा में सम्मलित हुए।