संवाद सूत्र, मिरहची:
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
थाना क्षेत्र के करनपुर गांव से लगभग सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर महिला का शव लटका मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मिरहची छत्तरपाल सिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के बाहर आम के वृक्ष पर महिला का शव लटका हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल ने महिला के शव को जमीन पर उतरवा लिया। उन्होंने ग्रामबासियों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने उनको बताया कि उपरोक्त महिला दो तीन दिनों से गांव में घूम रही थी। लोगों ने भूखी महिला को खाना भी खिलाया। शुक्रवार की सुबह खेतों की ओर शौच को निकले ग्रामीणों ने महिला के शव को पेड़ से लटका देखा तो उन्होंने गांव में जाकर बताया। ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह को महिला के शव को पेड़ से लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे निरीक्षक ने महिला के शव की पेड़ पर लटके होने की सूचना जिला अपराध शाखा को दी। जिला अपराध शाखा के कर्मचारियों ने मृत महिला के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया तो थोड़े ही समय में मौके पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त रामवती पत्नी देवकी वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी गांव बढ़ेरा थाना कोतवाली देहात के रूप में की। थाना पुलिस मृत महिला का शव के पेड़ पर लटके हुये मिलने की जांच आरंभ कर दी है।
———–
अकेली महिला ने पेड़ पर चढ़कर कैसे की आत्महत्या?
————-
ग्रामीणों में चर्चा थी कि अकेली महिला पहले तो पेड़ पर चढ़ी कैसे। और उसने स्वयं की साड़ी से गले में कैसे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
फोटो कैप्सन–आम के पेड़ पर लटका महिला का शव।
