*विगत चार दिनों से घर से गायब था मृतक*
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को*
*पुलिस ने युवक की हत्या प्रेमप्रसंग में होना बताया*
संवाद सूत्र, मिरहची: थाना मिरहची क्षेत्र के गाँव नगला भगत के शमशान भूमि में युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना मिरहची छत्तरपाल सिंह को मोबाइल पर सूचना मिली कि गांव नगला भगत के शमशान भूमि में एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह ने ग्रामीणों की जानकारी पर मृतक युवक की शिनाख्त योगेंद्र पुत्र बताया कि शमशान भूमि में पड़े शव के समीप स्थित पेड़ पर रस्सी फंदा बनी हुई टंगी है। उससे उन्होंने अनुमान लगाते हुये बताया कि मृतक युवक योगेंद्र कुमार पुत्र चरन सिंह 22वर्ष के रूप में की। पुलिस ने मामले की बारीकी से छानबीन के उद्देश्य से फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक विगत चार दिनों से घर से गायब था। उन्होंने युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होना बताया। साथ ही बताया कि गांव की ही महिला खुशबू पत्नी शिवदयाल से अवैध संबंध थे। विगत 30 मई को खुशबू के परिजनों ने मृतक योगेंद्र की पिटाई भी की थी।
