जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
दातागंज ( बदायूँ ) : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर डीएम, एसएसपी ने लोगों की शिकायतें सुनी, इस मौके पर कई मामलों का तुरंत समाधान भी कर दिया गया।
यूपी में योगी सरकार पार्ट 2 चल रहा है और इस सरकार में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश है कि जनता की समस्या को सुने और उसका हो सके तो तुरंत निदान करें।
तहसील दातागंज में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस था। ऐसे में जिले के डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह के अलावा सभी विभाग के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से विकास विभाग राजस्व, सिंचाई और बिजली विभाग की शिकायत मिली। शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एक सप्ताह के अन्दर करें।